Jio ने फिर साबित की बादशाहत, BSNL को पीछे छोड़ हासिल की नंबर-1 रैंक

इंटरनेट की दुनिया में Jio ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत साबित की है.

Wireless Internet यूजर्स के मामले में Jio पहले से भारत की नंबर वन कंपनी बनी हुई थी.

लेकिन अब जियो ने ब्रॉडबैंड सेगमेंट की नंबर वन कंपनी बन गई है.

ट्राई के नवंबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक वायर्ड फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस में

जियो ने बीएसएनएल को पीछे छोड़कर नबंर वन की पोजीशन हासिल कर ली है.

जियो करीब 43 लाख 40 हजार वायर्ड फिक्सड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है.

वहीं बीएसएनएल करीब 42 लाख कनेक्शन के साथ दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है.