BGMI मेकर Krafton का बड़ा आरोप, क्या बैन होगा Garena Free Fire?
BGMI और PUBG के पब्लिशर Krafton ने एक मुकदमा दायर किया है. इसमें बड़े नामों को कोर्ट में घसीटा गया है.
इस केस में Krafton ने Garena पर PUBG Game को कॉपी करने का आरोप लगाया है.
Krafton ने Free Fire और Free Fire Max दोनों पर PUBG गेम्स के कई एलिमेंट्स को कॉपी करने का आरोप लगाया है.
इस केस में Apple और Google को भी शामिल किया है.
केस के अनुसार इन कंपनियों को जानकारी देने के बाद भी वो गेम को डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं.
इसके अलावा YouTube को भी इस केस में शामिल किया गया है. इस पर आरोप लगाया है कि ये Free Fire वीडियो में उपलब्ध infringed elements को लगातार होस्ट कर रहा था.